राष्ट्रीय (11/04/2015) 
मुआवजा न मिलने से नाराज किसानो ने चुनाव के दौरान दिखाई नाराजगी
इस पंचवर्षीय तीसरी बार चरखारी विधानसभा में हो रहे चुनाव में किसानों की नाराजगी भी देखने को मिली ! कही ओलावृष्टि से बर्बाद किसान मुआवजा न मिलने से  नाराज तो कहीं विकास न होने से चुनाव का बहिष्कार देखने को मिला ! कहीं-कहीं प्रशासन द्वारा धमकी देकर मतदान कराने के भी आरोप लगाये गए ! 
महोबा जनपद की चरखारी विधानसभा में हो रहे उपउपचुनाव में पूर्व की तरह मतदाताओ में उत्साह नहीं दिखाई दिया ! दोपहर 2 बजे तक 36 प्रतिशत मतदान हो हुआ ! मतदान के दिन कई केन्द्रो पर चुनाव बहिष्कार की खबरे सामने आई ! जैतपुर विकासखण्ड के ग्राम घनघौरा में भी किसानों ने मतदान न करने का एलान किया ! यहाँ के किसान  ओलावृष्टि से हुई बर्बादी का उचित मुआवजा न मिलने से नाराज थे ! इसलिए किसानों ने चुनाव बहिष्कार का रास्ता चुना ! जैसे ही प्रशासन को चुनाव बहिष्कार की खबर लगी ! वैसे ही एसडीएम कुलपहाड़ रिज़वान सहित थाना अजनर प्रभारी मौके पर पहुँच गए ! और ग्रामीणों पर दबाब बनाकर मतदान कराया ! ग्रामीणों का आरोप था कि एसडीएम कुलपहाड़ और थाना प्रभारी अजनर ने धमकी दी यदि मतदान नहीं किया तो अंजाम बुरा हो गया ! यही वजह रही कि सुबह 10 बजे के बाद इक्का दुक्का लोगों ने मतदान करना शुरू कर दिया था ! वहीँ पनवाड़ी विकास खंड के इटौरा गाँव के ग्रामीण ने बाँध के लिए अधिग्रहित की गयी जमीन का अबतक उचित मुआवजा न मिलने से चुनाव का बहिस्कार कर दिया। सरकार की किसान विरोधी नीति के चलते मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या पिछले चुनाव की अपेक्षाकृत कम है। जो 8 प्रत्याशियों के भाग्य विधाता साबित होंगें। मतदाताओ ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आवाहन करते हुए कहा कि इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। 
इरफ़ान पठान
Copyright @ 2019.