राष्ट्रीय (15/04/2015) 
गंगाजल-2 की शूटिंग के लिए एक्टिवा से घूमे प्रकाश झा
जबलपुर : मशहूर फिल्मकार प्रकाश झा की आने वाली फिल्म गंगाजल-2 का क्लाइमेक्स सीन भेड़ाघाट में शूट होगा। सोमवार को झा ने शहर पहुंचकर एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र से मुलाकात की। उन्होंने लोकेशन के अलावा शूटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में करीब एक घंटे तक एसपी से चर्चा की।

राजनीति, गंगाजल, अपहरण, आरक्षण, सत्याग्रह जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर प्रकाश झा ने फिल्म गंगाजल-2 की शूटिंग भोपाल के साथ जबलपुर में करने का निर्णय लिया था। इसके लिए वे पिछले एक साल में कई बार शहर का दौरा भी कर चुके हैं।

फिल्म के संबंध में जनप्रतिनिधियों, बिजनेसमैनों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से वे लगातार मुलाकातें भी कर रहे हैं। झा ने मई के पहले सप्ताह में फिल्म का श्रीगणेश करने का निर्णय लिया है। इसी सिलसिले में सोमवार को झा शहर पहुंचे।

सूत्र बताते हैं कि झा एसपी दफ्तर से निकलने के बाद शाम 6 बजे एक्टिवा गाड़ी से सदर पहुंचे। यहां डेढ़ घंटे तक उन्होंने रामलीला मैदान, गली नं 9 और सब्जी मंडी में भ्रमण भी किया। इन जगहों पर भी फिल्म के छोटे-छोटे सीनों की शूटिंग होना है। मंगलवार को वे रंगकर्मियों से मुलाकात करने के साथ बरगी, भेड़ाघाट की लोकेशन देखने जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार गंगाजल-2 के कुछ सीन ग्वारीघाट से लगे सिद्घघाट और भटौली के नए बनाए गए घाट पर शूट किए जाएंगे। इसमें रोमांटिक और फाइट सीन शामिल हैं।

Copyright @ 2019.