राष्ट्रीय (15/04/2015) 
बुलंदशहर में किसानो को राहत चेक वितरण करते राज्य मंत्री
  आज दिनांक 15 अप्रैल, 2015 को जनपद के किसानों को बे-मौसम वर्शा, ओलावृश्टि से हुए फसलों के नुकसान के लिए किसान आपदा राहत के कैम्प लगाकर सहायता राषि के चैकों का वितरण किया गया। जनपद में आज सातों तहसीलों में कैम्प लगाकर किसानों को राजस्व अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा चैकों का वितरण किया गया।

            तहसील सदर क्षेत्र में प्रेम गार्डन भूड में आयोजित वितरण षिविर में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं सूबे के मा0 राज्य मंत्री प्रावधिक षिक्षा, उ0प्र0 षासन श्री रामसकल गुर्जर एवं श्री दिनेष गुर्जर, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने किसान आपदा राहत चैकों का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती बी0चन्द्रकला, श्री आर0 के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), श्री लालता प्रसाद षाक्य, उप जिलाधिकारी सदर, श्री रतन वर्मा, तहसीलदार सदर भी उपस्थित थे। आज तहसील सदर क्षेत्र के कुल 566 कृशको ंको कुल 14,76,298-00 रू0 की धनराषि के चैक वितरित किये गये। षिविर में गुलावठी, हुसैनपुर, ऐदलपुर धीमरी, मचकौली, रायपुर तालाब, मामनकलां खुर्द, बरन मऊखेडा आदि गांवों के किसानों को चैक वितरित किये। तहसीलदार सदर श्री रतन वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि इसके अतिरिक्त 7784271-00 की धनराषि के चैकों का वितरण भी आज ही तहसील में किया जायेगा।

तहसील खुर्जा में श्री सुरेन्द्र नागर, मा0 पूर्व सांसद एवं श्री विषाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रषासन), तहसील सिकन्द्राबाद में श्री बदरूल इस्लाम व श्रीमती मंजूलता, नगर मजिस्ट्रेट, तहसील षिकारपुर में श्री मुकेष षर्मा, मा0 विधायक षिकारपुर, तहसील डिबाई में श्री श्रीभगवान षर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, मा0 विधायक, तहसील अनूपषहर में श्री हिमायत अली, पूर्व जिलाध्यक्ष व मा0 विधायक द्वारा तथा तहसील स्याना में ठा0 सुनील सिंह द्वारा किसानों को चैकों का वितरण किया गया। मौके पर समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार एवं राजस्व स्टाफ के साथ जनपद मुख्यालय से नामित किये गये वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

आज दिनांक 15 अप्रैल, 2015 को जनपद में वितरित की गयी सहायता राषि एवं लाभान्वित किसानों का तहसीलवार विवरण निम्नप्रकार रहाः-

क्र0सं0

तहसील का नाम

किसानों की संख्या

वितरित धनराषि

1

बुलन्दषहर सदर

566

14,76,298-00

2

खुर्जा

842

57,72,269-00

3

सिकन्द्राबाद

267

15,77,221-00

4

डिबाई

500

20,15,100-00

5

अनूपषहर

324

12,39,834-00

6

स्याना

464

23,11,284-00

7

षिकारपुर

515

34,77,776-00

 
योग

3478

1,78,19,856-00

 

Copyright @ 2019.