राष्ट्रीय (16/04/2015) 
विदेशी नागरिक करोड़ों की कोकीन के साथ गिरफ्तार
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी
बैग के हैंडल में टेप लगा कर छुपाई गई थी करोडों की कोकीन
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर इदिरा गांधी एयरपोर्ट के बाहर गहन तलाशी के बाद एक विदेशी नागरिक से 13 सौ ग्राम कोकीन बरामद की है। बरामद की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6.5 करोड के करीब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि करोडों रुपयों की कोकीन को ट्रॉली बैंग में लगे हेंडल के बीच छुपा कर लाया गया था। हालाकि आरोपी शख्स एयरपोर्ट से बाहर निकालने में कामयाब हो गया था लेकिन इस बीच उसे हिरासत में लेकर जब उसके बैग की काफी देर तक गहन तलाशी के बाद कोकीन को बरामद कर लिया। इस बीच जिस कदर बैग में छुपा कर इतनी भारी मात्रा में कोकीन देख कर जांच अधिकारी भी दंग रह गया पुलिस ने आरोपी विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद की कई कोकीन उच्चकोटी की बताई जा रही है। गिरफ्तार किये गए विदेशी नागरिक की पहचान लोपेज रेज आर्मोडों (64) के रुप में हुई है।
अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया आरोपी इतना शातिर था कि उसने कोकीन को बैग के हैडल में छुपा कर उपर से टेप लगा दिया था ताकि एयरपोर्ट पर लगी एक्सरे मशाीन पर जांच के दौरान पकड में नही आ सके। वही क्राइम ब्रांच पुलिस को इस बारे में  सूचना मिली थी कि 64 वर्षीय लोपेज रेज आर्मोडों जो कि साउथ अमेरिका देश के पेरु का नागरिक है वह ब्राजील के साओं पालो में अमीरात की फ्लाइट पकड़ कर दुबई होते हुए दिल्ली पहुंचेगा। जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस ने एक  टीम गठन किया गया और टीम  ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आरोपी एयरपोर्ट से जांच के बाद बाहर निकलने में पुरी तरह से कामयाब हो गया था, लेकिन पुलिस ने बैग के हैंडल के बीच छुपा कर लाई जा रही कोकीन को बरामद कर लिया है। हालांकि शुरूआत में आरोपी पुलिस गर्दन हिला कर जवाब देता रहा पर इसके बाद एक स्पेनिश ट्रांसलेटर को बुला कर जब उससे पूछताछ करनी शुरू की गई तब उसने जवाब देने बंद कर दिया। हालांकि पुलिस ने उसे दो दिन की रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ में जुट गई है। इस बीच पुलिस के साथ हुई शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी पहली बार दिल्ली आया हुआ। इसके पहले वह पिछले साल मुंबई आया था जहां उसने अली नामक एक शख्स को कानसाइमेंट देने के बाद वह वापस लौट गया था। फिलहाल पुलिस को पता चल गया है कि गिरफ्तार किया गया लोपेज रेज आर्मोंडों बेहद चालक है लेकिन पुलिस उससे यहा पाता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह करोडों रुपयों की कोकीन किसे दिल्ली में देने के लिये आया था। क्राइम ब्रांच की कई पुलिस के आलाधिकारी उससे पूछताछ करने में जुट गए है।
Copyright @ 2019.