राष्ट्रीय (16/04/2015) 
दो घण्टे में गिरा एक इंच पानी

छिंदवाड़ा । बुधवार को एक बार फिर आसमान से आफत बरसी। दो घण्टे के अंदर जिले में एक इंच बारिश हुई। इस बारिश ने अन्नदाता के अरमान कुचल दिए। पहले से बर्बाद किसान की बची उम्मीदें भी देखते ही देखते पानी में मिल गईं।

बारिश से खेतों में तैयार खड़ी फसल बर्बाद हो गई। सब्जी की पैदावार को भी नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार करीब एक इंच बारिश हुई। मोहखेड़, चौरई, बिछुआ विकासखंड में तेज हवा के साथ मूसलाधार पानी गिरने के समाचार मिले हैं। छिंदवाड़ा की कुसमेली मंडी में खुले में रखा किसानों का 11 हजार क्विंटल अनाज भीग गया। जिले के जुन्नारदेव विकासखंड की ग्राम पंचायत आल्मोद के गंगवानी ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से 18 वर्षीय लखनलाल पिता फूलसिंह नर्रे की मौत हो गई, वहीं 19 वर्षीय बंशीलाल पिता शंकरलाल कुमरे और 18 वर्षीय प्यारेलाल पिता सुमरसिंह नर्रे गम्भीर रूप से झुलस गए।

Copyright @ 2019.