राष्ट्रीय (17/04/2015) 
विधायक पवार से मांगा टोल नाके पर परिचय पत्र

देवास। भोपाल राजमार्ग पर भौंरासा फाटा व नेवरी फाटा के बीच स्थित टोल नाके पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पिछले दो-तीन माह में दो बार तोडफ़ोड़ हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम में गुरुवार सुबह देवास विधायक व पूर्व मंत्री तुकोजीराव पवार से आई कार्ड के अलावा पैन कार्ड भी टोल नाके पर मांगा गया।

इसके बाद विधायक का वाहन वहीं खड़ा हो गया। इस दौरान एक गेट बंद होने के कारण आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने के बाद भौंरासा और सोनकच्छ पुलिस सहित सोनकच्छ एसडीओपी मौके पर पहुंचे और विधायक की गाड़ी को रवाना करवाया।

जानकारी के मुताबिक विधायक पवार ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति के साथ सुबह करीब साढ़े चार बजे इनोवा (एमपी-41सीए-5755) से भोपाल की ओर से देवास आ रहे थे। जैसे ही उनका वाहन टोल नाके पर पहुंचा तो गाड़ी रुकवाई गई। विधायक ने अपना पहचान-पत्र दिखाया, लेकिन कर्मचारी नहीं माना। उसने कहा यह कार्ड नहीं चलेगा, पैन कार्ड दिखाओ। इसके बाद विधायक की गाड़ी वहीं खड़ी हो गई। धीरे-धीरे इसके पीछे वाहनों की कतार लगती गई।

काफी देर बाद इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची। इसके बाद भौंरासा, सोनकच्छ से पुलिस टोल नाके आई। सोनकच्छ एसडीओपी बीएस कदम भी पहुंचे। टोल प्रबंधन से बातचीत के बाद पवार के वाहन को वहां से रवाना करवाया गया। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक एक गेट से आवागमन बाधित रहा। इस संबंध में टोल मैनेजर फिरोज खान से मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी। बताया जा रहा है वे अवकाश पर हैं।

सूत्रों के मुताबिक विधायक की गाड़ी रोकने के घटनाक्रम के बाद टोल नाके के अधिकांश कर्मचारी वहां से निकल गए। इस कारण कई गेट खुले रहे और बिना टोल-टैक्स दिए वाहन फ्री निकलते रहे।

टोल नाके से देवास की ओर वाहन रवाना होने के करीब आधा-पौन घंटे बाद विधायक फिर से भोपाल की ओर टोल नाके से निकले। इसके बाद वहां से वापसी में नेवरी फाटे के समीप उन्होंने मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों से चर्चा की।

Copyright @ 2019.