राष्ट्रीय (17/04/2015) 
गंगाजल-2 में दिखेगा पुलिस, नेता और पत्रकारों का जबलपुरिया अंदाज

जबलपुर । फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की आगामी फिल्म गंगाजल पार्ट-2 की शूटिंग भले ही यहां न हो पाए, लेकिन फिल्म में शहर के पुलिस अधिकारी, नेता और पत्रकारों का जबलपुरिया अंदाज जरूर दिखाई देगा। गंगाजल- 2 समाज और पुलिस कर्मियों के बीच संबंधों में आए बदलाव पर आधारित होगी। अपनी नई फिल्म और संस्कारधानी में शूटिंग की संभावनाओं को लेकर प्रकाश झा ने बुधवार को यहां पत्रकारों से लंबी चर्चा की।

फिल्म में मुख्य किरदार महिला आईपीएस का होगा, जिसे भ्रष्ट नेता अपने फायदे के लिए लंबी एप्रोच से जिले में पोस्टिंग कराते हैं, लेकिन समय के साथ महिला अफसर उन्हीं नेताओं के गले की फांस बन जाती है। महिला अफसर की कार्यप्रणाली और व्यवहार से शहर की जनता इतनी प्रभावित होती है कि वह नेताओं के खिलाफ खड़ी हो जाती है।

प्रकाश झा ने गंगाजल-2 की शूटिंग तीन महीने के भीतर पूरी करने का दावा करते हुए कहा कि फिल्म 15 अगस्त 2015 के आस-पास रिलीज हो सकती है। उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए जबलपुर में कई अच्छी लाकेशन हैं। हालांकि अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा। उन्होंने यहां के लोंगों को दिलदार बताया। टीवी चैनलों द्वारा फिल्म अवॉर्ड को श्री झा ने पूरी तरह प्रायोजित बताया। उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों द्वारा दिए जाने वाले अवॉर्ड बिकते हैं।

Copyright @ 2019.