राष्ट्रीय (18/04/2015) 
मण्डलायुक्त, मेरठ द्वारा जनपद बुलन्दशहर के थानों में समाधान दिवस पर सुनी गयी जन-समस्याऐं
मण्डलायुक्त, मेरठ द्वारा जनपद बुलन्दशहर के थानों में समाधान दिवस पर सुनी गयी जन-समस्याऐं, समग्र ग्राम एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गयी।
18 अप्रैल, 2015 को  मेरठ मण्डल के आयुक्त आलोक सिन्हा द्वारा जनपद बुलन्दषहर के थाना सिकन्द्राबाद पहुॅचकर समाधान दिवस पर जनता की समस्याऐं सुनी गयीं। मौके पर तीन षिकायतें प्राप्त हुईं, जिनको उनके द्वारा सुनकर संबंधित को निस्तारण हेतु निर्देषित किया गया। उसके उपरान्त आयुक्त महोदय द्वारा समग्र ग्राम सिकन्द्राबाद देहात के मजरा सुखलालपुर का निरीक्षण किया गया तथा ग्राम में कराये गये विकास कार्यों का जायजा लिया गया तथा ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की गयी।
  मण्डलायुक्त द्वारा जनपद में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों के निरीक्षण में झाझर रोड़ के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त निर्माण कार्य सही पाया गया। मण्डलायुक्त द्वारा थाना कोतवाली देहात में समाधान दिवस पर पहुॅचकर जन-समस्याऐं सुनी गयीं। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि समाधान दिवस के आयोजन को गंभीरता से लेते हुए इसमें प्राप्त होने वाली षिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक व समयबद्ध तरीके से किया जाए। मण्डलायुक्त द्वारा जिला अस्पताल में निर्माणाधीन 100षैय्यायुक्त चिकित्सालय के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया तथा मौके पर पायी गयी कमियों को दुरूस्त कराने व निर्माण सामग्री के सैम्पिल लेकर परीक्षण कराने के भी निर्देष दिये।
  निरीक्षण कार्य के उपरान्त मण्डलायुक्त द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ षासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए अधिकारियों को षत-प्रतिषत लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देषित किया गया तथा प्रत्येक बिन्दु की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिषा-निर्देष दिये गये। उनके द्वारा सभी अधिकारियों को हिदायत दी गयी कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की षिथिलता बर्दाष्त नहीं की जायेगी तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियांे के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उनके द्वारा षासन के विकास कार्यक्रमों यथा -लोक निर्माण विभाग, डा0 अम्बेडकर समग्र ग्राम विकास, कृशि विपणन एवं व्यापार, माध्यमिक षिक्षा, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज, अल्प संख्यक कल्याण, वन, ऊर्जा, विकास, नलकूप, सिचाई, कृशि, चिकित्सा कार्यों की समीक्षा की गयी।
   उक्त बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती बी0चन्द्रकला, संयुक्त विकास आयुक्त, मेरठ मण्डल मेरठ श्री राधेष्याम मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित खरे, अपर जिलाधिकारी(वि/रा), अपर जिलाधिकारी(प्रषासन) सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया।

Copyright @ 2019.