राष्ट्रीय (19/04/2015) 
आरटीओ के वाहन से 16 लाख नकद जब्त
बालाघाट : जिला परिवहन अधिकारी के पद पर दिसम्बर माह में स्थानांतरित होकर आए आरडी दक्ष और आरटीओ के बाबू रामप्रसाद गौड़ को वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। कार्रवाई गर्रा नाके के पास उस समय की गई जब आरटीओ दक्ष अपनी निजी कार में नीली बत्ती लगाकर भागने का प्रयास कर रहे थे।

इनके वाहन से सूटकेस में रखे 15 लाख 55 हजार 331 रुपए नकद, दस्तावेज, वर्दी, परिचय-पत्र, 7 मोबाइल आदि भी जब्त किए गए हैं। इन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले में अब तक कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक आरटीओ एजेंटों से भी शनिवार से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

एसपी गौरव तिवारी के अनुसार आरटीओ बालाघाट से पुलिस ने एक साल में कितने एनओसी वाहन दूसरे व राज्य पर जारी एनओसी वाहन की रजिस्ट्रेशन बालाघाट में किया गया, इत्यादि जानकारी मांगी जा रही है। इसके अलावा १६ लाख बरामद भी किए गए हैं। 
Copyright @ 2019.