राष्ट्रीय (20/04/2015) 
शराबियों का अड्डा बना ग्वालियर किला

ग्वालियर। शहर की ऐतिहासिक विरासत किला अब शराबियों का अड्डा बन चुका है। यहां कुछ युवक घूमने-फिरने के बहाने आते हैं और कम आवाजाही वाले स्थानों पर बैठकर शराब और बीयर का सेवन करने लगते हैं। पुरातत्व विभाग और पुलिस की सख्ती न होने के कारण यहां आएदिन ऐसे नजारे दिखते हैं।

ग्वालियर भले ही ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो लेकिन यहां घूमने आने वाले लोकल टूरिस्ट इतिहास को जानने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते। जबकि विदेशों से आने वाले टूरिस्ट न सिर्फ घूमते हैं बल्कि इतिहास से जुड़ी हुई कई अहम जानकारियां भी लेकर जाते हैं। शहर के गाइड्स की मानें तो किला घूमने आने वाले लोकल टूरिस्ट भले ही पहली बार यहां आएं लेकिन वे बिना गाइड के ही यहां घूमना ज्यादा पसंद करते हैं।

लोकल टूरिस्ट ऐतिहासिक स्थलों पर सिर्फ फुर्सत के पल बिताना ज्यादा पसंद करते हैं जबकि फॉरेन टूरिस्ट यहां के इतिहास और गौरवशाली गाथा के बारे में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। यहां वे गाइड के साथ ही घूमते हैं जिससे वे किले के इतिहास को ज्यादा से ज्यादा जान सकें।

Copyright @ 2019.