राष्ट्रीय (20/04/2015) 
हिमाचल प्रदेश सरकार व संगठन के बीच बेहतर तालमेल - मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को हिमाचल प्रदेश के नेता कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिले तथा उन्होंने प्रदेश में हो रही राजनीतिक तथा विकासात्मक गतिविधियों के बारे में उन्हें अवगत कराया । मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी को बताया कि प्रदेश सरकार संगठन के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए कार्य कर रही है तथा प्रदेश में सभी क्षेत्रों व वर्गों के लोगों का समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है ।
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित सफल किसान रैली के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में पूरा विशवास प्रगट किया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस में किसी भी प्रकार की कोई गुटवाजी नहीं है और सभी मंत्री अपने-अपने विभागों के बेहतर कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविन्दर ठाकुर भी सरकार के साथ संगठन का तालमेल बिठाकर सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों को लोगों तक पंहुचाने में अपना कार्य कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार से लोगों का बड़ी कम अवधि में ही मोह भंग होता नजर आ रहा है तथा लोग जल्द की कांग्रेस को पुनः याद करने लगेंगे । उन्होंने श्रीमती सोनिया गांधी को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में सभी कांग्रेसी मिलजुल कर कार्य करते रहेंगे और उन्हें कभी भी शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे ।
 मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर उनके मंत्री मंडल के सहयोगी मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा, सुजान सिंह पठानिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविन्दर ठाकुर, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य  सहित कांग्रेस के अन्य नेता कुलदीप पठानिया, केवल सिंह पठानिया, बाबा हरजीत सिंह, हर्ष महाजन,अजय महाजन, हरभजन सिंह भज्जी भी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.