राष्ट्रीय (20/04/2015) 
कक्षा 8 की छात्रा ने गुल्लक में जमा किये पैसों से घर में बनवाया शौचालय
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत को स्वच्छ बनाने का है ! जिसको लेकर लगातार स्वच्छता अभियान चलाये जा रहे है ! इस अभियान से प्रेरित बुंदेलखंड के महोबा जनपद में रहने वाली कक्षा 8 की छात्रा ने अपनी गुल्लक में जमा किये पैसों से घर में न केवल शौचालय का निर्माण कराया बल्कि लोगों को स्वच्छता  के प्रति जागरूक करने का भी बीड़ा उठाया है ! 13 वर्ष की मासूम का यह अंदाज विदेशियों को भी इतना भाया कि इंग्लैंड की एक चार सदस्यीय टीम उससे मिलने आज महोबा पहुंची ! यहीं नहीं टीम ने ड्रोन ,कैमरे की मदद से नगर के कई हिस्सों में स्वच्छता की तश्वीरे भी अपने कैमरे में कैद की ! 
देश का प्रधनमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी ने भारत को स्वच्छ बनाये रखने की न केवल मुहीम चलाई बल्कि जमीनी स्तर पर खुद भी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ! उनके इस अभियान को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहा गया है ! मोदी के इस अभियान की छाप बुंदेलखंड के महोबा जनपद में भी देखने को मिली है ! महोबा के मुहल्ला इमलीवारा में रहने वाली 13 वर्षीय साक्षी चोरसिया कक्षा 8 में पढ़ती है ! बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाती साक्षी को पहले इस बात का बड़ा मलाल था कि उसे और उसके परिवार शौच के लिए घर के बाहर जाना  पड़ता था ! जिसको लेकर उसकी सहेलिया उसका मजाक उड़ाती थी ! साक्षी ने अपनी यह पीड़ा कई बार अपने माँ और पिता को बताई लेकिन पैसे न होने की वजह से उनका परिवार शौचालय नहीं बनवा पा रहा था ! फिर क्या था साक्षी ने  स्वच्छता के अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए घर के सदस्यों और रिश्तेदारों से मिलने वाले पैसों को साक्षी ने घर की गुल्लक में जोड़ना शुरू किया ! और पैसे जोड़ने के बाद अपने छोटे भाई-बहिन के पैसों को मिलाकर घर पर ही न केवल शौचालय का निर्माण कराया बल्कि मोहल्ले के छोटे बड़े सभी लोगों को  स्वच्छता का सन्देश देने का भी काम किया ! इस छोटी सी उम्र में  स्वच्छता  को लेकर ऐसी लगन चर्चा का विषय बना हुआ है ! 
इसी चर्चा को सुन इंग्लैंड से एक समाजसेवी सदस्यों का दल आज महोबा पहुंचा ! दाल का नैतृत्व कर रही लूसा साक्षी से खासी प्रभावित नजर आई ! उन्होंने साक्षी से  स्वच्छता को लेकर कई पहलुओं पर बात चीत भी की ! साथ ही टीम से अन्य सदस्यों ने ड्रोन कैमरे की मदद से नगर के कई हिस्सों में स्वच्छता को लेकर तस्वीरें कैमरन में कैद की टीम  स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रही थी !
साक्षी की इस सोच ने लोगों के नजरिये पर प्रभाव तो डाला ही है साथ ही यह भी साबित किया है कि अगर सच्ची लगन हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं ! साक्षी का  स्वच्छता अभियान को हम सलाम करते है  ! इरफ़ान पठान महोबा !
Copyright @ 2019.