राष्ट्रीय (21/04/2015) 
30 तक झेलना होगा धूप का तीखापन

भोपाल । गर्मी का तीखापन अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है। पारा 40 डिग्री पार कर गया है। हालांकि सीबीएसई स्कूलों में पढऩे वाले मासूम बच्चों को अभी दस दिन तक धूप की तीव्रता झेलनी पड़ेगी। राजधानी के ज्यादातर सीबीएसई स्कूल अपना सेंशन 30 अप्रैल तक चला रहे हैं। इसके बाद ही छुट्टियां होंगी। यानी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पहली मई से शुरू होंगी। प्राइवेट स्कूलों का सेशन दोबारा 16 जून से शुरू होगा।

डीपीएस की प्रिंसिपल विनिता मलिक के अनुसार, स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की छुट्टियां तय की है। अगर कलेक्टर की तरफ से पहले ही कोई आदेश आता है तो उसी के अनुसार छुट्टियों में फेरबदल किया जाएगा। आईपीएस स्कूल के प्रिंसिपल पीएस कालरा के अनुसार कलेक्टर ने १२ बजे तक छुट्टियां करने का निर्देश दिया है। उसको एग्जीक्यूट करवा लिया जाएगा।

राजधानी के कुछ स्कूलों में अभी छुट्टियों पर घोषणा नहीं हुई है। केंद्रीय विद्यालयों में 15 मई से गर्मियों की छुट्टियां घोषित हुई हैं। इस तरह बच्चों को 40 दिन की छुट्टी मिलेगी। जिला शिक्षा अधिकारी केपीएस तोमर के मुताबिक सरकारी स्कूलों में एक मई से शिक्षकों की छुट्टी शुरू होंगी। सरकारी स्कूलों में छात्रों की अघोषित छुट्टी परीक्षा खत्म होते ही हो गई थीं। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को 16 जून से स्कूलों में उपस्थिति देनी होगी। जबकि छात्र 25 जून के बाद स्कूल पहुंचेंगे।

Copyright @ 2019.