राष्ट्रीय (21/04/2015) 
कुत्ते का आधार कार्ड बनवाना पड़ गया मंहगा
वाराणसी । वाराणसी के मनीष कुमार को कुत्ते का आधार कार्ड बनवाने पर मुसीबत का सामना करना पड़ा । वह एक प्राइवेट कंपनी के कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करते हैं। कुत्ते का आधार कार्ड तो रिजेक्ट हो ही गया, साथ ही मनीष पर आईपीसी की धारा के तहत केस भी दर्ज हो गया।
वाकया, मार्च के पहले हफ्ते का है जब मनीष ने राजपुर गांव के एक आधार कार्ड कैंप में एक कुत्ते की फोटो अपलोड की। उन्होंने इस आधार कार्ड में फेक डीटेल्स भी दीं। हालांकि बात जब अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। साथ ही मनीष पर केस भी दर्ज कराया गया। मनीष पर आईपीसी के सेक्शन 469 के तहत केस दर्ज किया गया है।

एसओ शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि कंपनी के जिला को-ऑर्डिनेटर ने यह एफआईआर दर्ज कराई है ।वही मनीष का कहना है कि उन्होंने कुत्ते की फोटो सिर्फ मजाक के लिए अपलोड की थी और बाद में वह इसे डिलीट करना भूल गए।
Copyright @ 2019.