राष्ट्रीय (23/04/2015) 
जिलाधिकारी ने किया पोषण मेले का शुभारम्भ |
जनपद की जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला ने आज दिनांक 23 अप्रैल 2015 को विकास भवन में आयोजित पोशण मेले का षुभारम्भ फीता काटकर किया। षुभारम्भ के उपरान्त जिलाधिकारी पोशण मेेले में लगाई गयी समस्त स्टाॅलो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चो के स्वास्थ्य जांच पूरक आहार खान-पान एवं विटामिन्स के सही समन्वय से ही कुपोशण को कम किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने सभी कुपोशित बच्चो के लिये आयरन, कैल्सियम के सिरप, विटामिन युक्त पाउडर की किट भी प्रदान की पोशण मेले में कुपोशण ग्रस्त बच्चो की माताओं को घरेलू पोशण उक्त खाद्य पदार्थो एवं परिवार कल्याण की भी जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित खरे ने बताया कि जनपद में 2106 कुपोशित बच्चो को चिन्हित किया गया है। आज स्याना, बी0बी0 नगर, ऊंचागांव, जहांगीराबाद, लखावटी, अगौता, गुलावठी, सिकन्द्राबाद के बच्चों की वजन जांच पैथलाॅजी जांच मैडिकल जांच टीका करण की सुविधा प्रदान की गयी। कल दिनांक 24 अप्रैल, 2015 को खुर्जा, अरनियां, पहासू, दानपुर, डिबाई, अनूपषहर, षिकारपुर, बुलन्दषहर, विकास खण्डो के कुपोशित बच्चो को जांच की सुविधा प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया की पोशण मेले के उपरान्त भी बच्चो को नजदीकी के पी0एन0सी0/सी0एन0सी0 से लगातार जांच एवं इलाज की सुविधा के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देषित कर दिया गया है तथा आंगनवाड़ी केन्द्रो पर भी टीम भेजकर बच्चो के स्वास्थ्य की जांच करायी जायेगी। पोशण मेले में आय बच्चो के माता-पिता को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिये वृद्धावस्था पेंषन, विधवा पेंषन, विकलांग पेंषन, आधार कार्ड, राषन कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड की सुविधा एक ही स्थान पर प्रदान करने के लिये स्टाॅल लगाये गये। पोशण मेले में विकास भवन के सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 
Copyright @ 2019.