राष्ट्रीय (30/04/2015) 
सेना भर्ती से लौटने वालों के लिए तीन दिन चलेगी स्पेाशल ट्रेन

ग्वालियर । ग्वालियर के मेला ग्राउंड में पिछले साल नवंबर माह में आयोजित सेना भर्ती रैली में रेलवे स्टेशन पर हुए भारी उपद्रव से सबक लेते हुए रेलवे ने छतरपुर में सेना भर्ती रैली से लौट रहे युवकों के लिए ग्वालियर से भिंड तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन बुधवार से सुबह के समय चलेगी।

बीते वर्ष मेला ग्राउंड में सेना भर्ती के दौरान भर्ती रैली में शामिल होने आए भिंड, मुरैना के युवकों ने जमकर उत्पात मचाया था। इन लोगों ने भर्ती स्थल पर तो आगजनी, मारपीट, पथराव किया ही था। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेनों पर पथराव, महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़, मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया था।

उस समय भिंड के लिए कोई ट्रेन नहीं थी तो इन्हें बसों से रवाना करना पड़ा था। रेलवे स्टेशन पर हुई घटना को रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था, जिससे अव्यवस्था न फैले। इन दिनों छतरपुर में भर्ती रैली चल रही है। इसमें भिंड के युवक सबसे ज्यादा शामिल होने जा रहे हैं। इनके वापस जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है। स्पेशल ट्रेन बुधवारगुरूवार और शुक्रवार को चलेगी।

Copyright @ 2019.