राष्ट्रीय (03/05/2015) 
एक और किसान ने की खुदकुशी
फतेहपुर जनपद में किसानो की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । बीते चौबीस घंटो में दो किसानो ने फ़ाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । पहला मामला हुसेनगंज थाना क्षेत्र का और दूसरा थरियांव थाना क्षेत्र का है ।एक किसान ने इस लिए फाँसी लगी ली क्योकि उसकी खेत में खडी गेंहू की फसल पुरी तरह से सड़ गई जिसकी वजह से हताश किसान ने घर आकर फाँसी लगा ली । किसान ने जहा फाँसी लगा अपना जीवन समाप्त कर लिया वही किसान अपने पीछे अपनी विकलांग पत्नी व 7 वर्षी बेटे को छोड़ गया है । इस घटना के बाद जिला प्रशासन पांच घंटे के बाद भी गाँव में नहीं पंहुचा था जिसकी वजह से ग्रामीणो में आक्रोश था । वही ग्रामीण किसानो की आत्महत्या के पीछे जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने की बात कह रहे है ।

जब खेतो से घर आई किसान की विकलांग पत्नी ने अपने पति को फांसी के फंदे में लटका देखा तो उसके होश गुम हो गए और मृतक किसान के घर में कोहराम मच गया । किसान के आत्महत्या किये जाने की सुचना जिला प्रशासन को दिया लेकिन पांच घंटे तक जिला प्रशासन के ना पहुचने के ग्रामीणो में आक्रोश फ़ैल गया और ग्रामीणो ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ किसान की आत्महत्या के पीछे हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की बात कही । वही मृतक किसान की पत्नी ने बताया की यह खेत गए थे गेंहू की फसल काटने जब गेंहू की फसल में कुछ ना देखा तो परेशान हो गए और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । जहा इस घटना की खबर मिलने पर पर पहुंचे सपाइयों ने मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिलाने को कहा ।  
Copyright @ 2019.