राष्ट्रीय (05/05/2015) 
दक्षिणी प्रशांत महासागर के पापुआ न्यू गिनी में आया भूकम्प
दक्षिण प्रशांत महासगार स्थित पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 आंकी गई। सूनामी आने की आशंका जताई जा रही है।
अमरीकी जिओलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप दक्षिणी शहर कोकोपो से 133 किलोमीटर दूर, ज़मीन के 63 किलोमीटर नीचे आया .प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका है।
Copyright @ 2019.