राष्ट्रीय (05/05/2015) 
सात लाख की लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंडीगढ़ पुलिस ने चोरी के केस को हल करने में बड़ी सफलता हासिल करने का दावा किया है चंडीगढ़ पुलिस ने 28 अप्रैल की शाम को चंडीगढ़ के प्रेस लाइट पॉइंट सेक्टर 8 से एक चोरी का मामला सामने आया था, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगो अजय कुमार, राजू और राकेश उर्फ़ रिक्की को गिरफ्तार किया है
28 अप्रैल को निशांत कठोरी ने दिल्ली के प्रीतम पूरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की वह दिल्ली से चंडीगढ़ मोटर वाहनो के स्पायर पार्ट्स की डीलिंग का काम करता है, 28 अप्रैल की सुबह उसके चाचा भी मोटर पार्ट्स का ही व्यवसाय करते है के पास हिशाब किताब के लिए गया था, खातों का जांच व्यौरा करने के बाद उन्होंने 7 लाख रूपए इकट्ठे किये, जब वह पैसे लेकर ऑटो से जा रहे थे तो शाम को लगभग साढ़े पांच बजे ISBT सेक्टर 17 के पास लाल बत्ती पर रुके उसी समय एक व्यक्ति ने पीछे से आकर उन पर वार किया और उनका पैसो से भरा बैग और कुछ जरुरी दस्तावेज लेकर भाग गया,इसी मामले को लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया, पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच लाख रूपए बरामद किये है,
Copyright @ 2019.