राष्ट्रीय (06/05/2015) 
पुलिस की गुंडागर्दी, ज्यादा बात की तो शूट कर दूंगा

इटारसी । ज्यादा बात की तो शूट कर दूंगा, यह धमकी एक विधवा महिला को होशंगाबाद कोतवाली के टीआई भूपेंद्र सिंह मौर्य ने दी। धमकी और मारपीट का यह मामला सोमवार को तक्षशिला स्कूल के सामने रात १० बजे का है। किराए का मकान खाली करने जैसी मामूली बात पर टीआई मौर्य ने गुंडों की स्टाइल में यह काम किया।

तक्षशिला स्कूल के सामने विजय सिंह मौर्य का मकान है। इसमें सावित्री बाई मौर्य रहती है। होशंगाबाद टीआई भूपेंद्र सिंह मौर्य सावित्री बाई के भतीजे हैं। इस मकान में सुधा तोमर जो विधवा हैं, अपने दो पुत्रों जितेंद्र सिंह तोमर और विश्वजीत सिंह तोमर के साथ किराए से रहती है। रात में करीब १० बजे भूपेंद्र ङ्क्षसह मौर्य के साथ इटारसी थाने में पदस्थ दो महिला एसआई प्रज्ञा शर्मा, एक अन्य महिला एसआई परते, होशंगाबाद में पदस्थ आरक्षक अर्जुन जाट के साथ अन्य पुलिस कर्मी पुलिस मोबाइल वैन से आए। यहां आते ही पहले जितेंद्र से मारपीट की फिर विश्वजीत को घसीटते हुए आरक्षक अर्जुन जाट ने लात घूंसे बरसाना शुरू कर दिया।

पुत्रों से मारपीट होते देख जब सुधा तोमर ने बीच बचाव किया तो टीआई भूपेंद्र सिंह मौर्य ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी। एसआई प्रज्ञा शर्मा से बोला कि इसमें भी चार तमाचे लगाओ और चुटकी बजाते हुए धमकी दी और कहा कि निकाल तेरा सामान। पुलिसकर्मी सामान भी फेंकने लगे। जानकारी लगते ही नपा सभापति राकेश जाधव और एडव्होकेट नरेंद्र सिंह राजपूत भी पहुंच गए। माहौल बिगड़ता देख टीआई मौके से तुरंत खिसक गए। इटारसी पुलिस बल साथ में होने के मामले में इटारसी टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वह किसी चोरी के मुल्जिम की तलाश में इटारसी आए थे। इसलिए उनके साथ इटारसी का बल भेजा गया था।

सुधा तोमर ने बताया कि नवंबर में मकान किराए पर लिया था। शुरू महीने में किराया २३०० रुपए था दो महीने बाद ही २५०० रुपए कर दिया। इसके बाद से नियमित किराया दे रहे थे, लेकिन पिछले महीने मकान मालिक सावित्री बाई मौर्य ने मकान खाली करने का कहा तो इस बात के लिए हम तैयार थे। हमने २० मई तक की मोहलत मांगी थी, लेकिन फिर भी पुलिस ने हमारे साथ गुंडागर्दी की। हमने इस मामले में की शिकायत पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है।

Copyright @ 2019.