राष्ट्रीय (07/05/2015) 
हजरत मीरा साहब का उर्स शुरु
शुक्रवार को कुल की रस्म के साथ होगा समापन
अजमेर । ऐतिहासिक तारागढ़ पहाड़ी स्थित हजरत मीरा सैय्यद हुसैन खिंगसवार (र.अ.) का सालाना उर्स बड़ी शानो-शौकत व अदबों-एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को अलसुबह 4 बजे मजोर-अक्दस को केवड़ा व गुलाब जल से गुस्ल दिया गया व खुद्दाम हजरात की तरफ से सवामन मेहन्दी व कलावा बांधा गया, जो सुक्रवार तक बंधा रहेगा। इस मौके पर खादिमों के अलावा हजारों की तादाद में जायरीनों ने भी शिरकत की।
पंचायत खुद्दाम सैयदजादगान के सचिव सैयद अबरार हुसैन ने बताया कि गुरुवार को शाम 7 बजे दरबार में फातेहा होगी जिसमें जायरीनों की खैरो-आफियत व मुल्क में अमनों-अमान की दुआ की जाएगी। जायरीन व मलंगों के लिए लंगर का ऐहतमाम किया जाएगा। रात में 11 बजे दरगाह कमेटी इन्तेजामियां कमेटी के अध्यक्ष मोहसीन सुल्तानी व दोनों मेम्बरों की उपस्थिति में महफिल आयोजित होगी। 8 मई को पंचायत शुद्दाम सैयदजादगान की ओर से जुलूस निकाला जाएगा, जो 10.30 बजे दरगाह शरीफ पहंचेगा व मजार शरीफ पर चादर पेश करने के बाद लंगर का आयोजन होगा। दिन में 12.30 बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी व फातेहा क्वानी होगी, इसके साथ ही उर्स का विधिवत समापन हो जाएगा।
Copyright @ 2019.