राष्ट्रीय (07/05/2015) 
मथुरा में हुआ खेल प्रितियोगिता का आयोजन
मथुरा पूरे देश में क्रिकेट को छोड़कर सभी खेल लगभग लुप्त होते जा रहे है और सरकार भी क्रिकेट को ही बढ़ावा दे रही है जब की किसी समय देश में कबडडी ,हॉकी ,कुश्ती हमारे देश की शान हुआ करती थी मगर आज कोई पहलवानो को पहचानने वाला नहीं है लेकिन मथुरा में इन खेलो को आगे बढ़ाने की पहल की है नेशनल स्पोर्ट्स कंपनी ने लगभग 25 जगह से आ रहे प्रतियोगी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुलाए है जो इस प्रितियोगिता के सभी में भाग लेकर जैसे टेबल टेनिस, बोलीबाल, फुट बॉल अपनी भारतीय संस्कृति की झलक बिखरेंगे इस प्रितियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कई कंपनी सहयोग कर रही है बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने और खाने की यवस्था कंपनी की तरफ से ही की जाएगी जब इस प्रितियोगिता के कार्यकर्त्ता हरेन्द्र शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया की ये हमारा 4th खेलो का आयोजन है जो अलग अलग जगह होगा ये दो दिन यानी 8/9मई को होना है इससे खेलो को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने बताया की ये वृज के नाम को भी ऊंचाई पर लाएगा,
मथुरा से मदन सारस्वत की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.