राष्ट्रीय (07/05/2015) 
महिला आयोग की सदस्य ने मथुरा पहुंचकर सुनी लोगो की समस्या
मथुरा | जैसे जैसे प्रदेश में महिलाओ के साथ वारदात बढ़ रही है वैसे ही न्यालय में बहुत सारे मुकदमे लंबित होते जा रहे है बुधवार को पीड़ित महिलाओ की व्यथा सुनने महिला आयोग यू पी की सुमन दिवाकर मथुरा पहुंची और लोगो की समस्या को सुना और जिनमे से कुछ का निस्तारण भी किया ,
बुधवार को मथुरा के पी डव्लू डी गेस्ट हाउस में सुमन दिवाकर ने कई महिलाओ की व्यथा सुनी मौके पर पुलिस और कुछ आला अधिकारी भी मौजूद रहे, सुमन दिवाकर के सामने 30 प्रार्थना पत्र आये जिनमे से 20 का निस्तारण किया, इनमे महिलाओं की घरेलू एवम् उत्पीड़न की समस्या मुख्य थी अधिक्तर मामले घरेलु समस्याओ के जयदा थे वही सुमन दिवाकर ने लड़कियों के मामले में माँ की भूमिका को अहम बताया, और घरेलु शांति बनाए रखने की सलाह दी,
रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा
Copyright @ 2019.