राष्ट्रीय (08/05/2015) 
मोदी के स्वागत की तैयारियों का सौदान सिंह और धरमलाल कौशिक ने लिया जायजा
सौदान सिह और धरमलाल कौशिक  पहुंचे दंतेवाड़ा।
नरेन्द्र मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा।
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रथम छत्तीसगढ़ प्रवास को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन ने कमर कस ली है। नक्सल प्रभावित बस्तर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई सौगात देने वाले है, जिसमें 24 हजार करोड़ के निवेश की अनेक परियोंजनाओं  की आधारशिला रखी जाएगी। मोदी दंन्तेवाड़ा में आमसभा को भी संबोधित करेंगे। उक्त कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने रायपुर से सौदान सिंह, धरमलाल कौशिक, बस्तर के प्रभारी मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं सुभाष राव दंन्तेवाड़ा एवं जगदलपुर पहुंचे।
आज भाजपा नेताओं ने सर्वप्रथम दंन्तेवाड़ा पहुंचकर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को सफल बनाने का आव्हान किया। तत्पश्चात सभी नेताओं सभास्थल, लाईवलीहुड कॉलेज, एजुकेशन हब, सक्षम संस्थान, आडिटोरियम, हेलीपेड व मार्ग का निरीक्षण किया। इसके बाद सभी नेता जगदलपुर पहुंचे एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। प्रधानमंत्री के उपरोक्त दौरे को लेकर दंन्तेवाड़ा, जगदलपुर समेत समूचे बस्तर संभाग में उत्साह की लहर है। कई दशको के बाद बस्तर में प्रधानमंत्री का न सिर्फ प्रवास हो रहा है बल्कि बस्तर को मेगा स्टील  प्लांट और बहुप्रतीक्षित जगदलपुर-दल्लीराजहरा रेल लाईन निर्माण का एमओयू होने जा रहा है।
Copyright @ 2019.