राष्ट्रीय (08/05/2015) 
फेसबुक पर आतंकी से चैटिंग करता था रतलाम का युवक

रतलाम । राष्ट्रद्रोह की साजिश रचने के मामले में शहर से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी इमरान फेसबुक पर किसी विदेशी युवक युसुफ से बात करता था। वह उसके निर्देशों पर काम भी करता था। आशंका जताई गई है कि युसुफ आईएसआईएस का आतंकी हो सकता है।

हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस युसूफ के बारे में पड़ताल कर रही है। इसके लिए इमरान के लैपटॉप के डिलीट हो चुके डाटा भी रिकवर किए जा रहे हैं। इधर पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमरान के सीधे संबंध किसी आतंकी संगठन से हैं। आरोपी इमरान पिता मोहम्मद शरीफ पठान (32) निवासी मोहननगर के बारे में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की सूचना रतलाम पुलिस को मिली थी। इस पर पुलिस ने उसे 15 अप्रैल 2015 को गिरफ्तार किया था।

संदिग्ध दस्तावेज और लैपटॉप मिलने के बाद उसके खिलाफ राजद्रोह व षडयंत्र में शामिल लोगों के नाम छिपाने का मामला दर्ज किया गया। 25 अप्रैल को इमरान के साथी रिजवान (30) पिता इरफान  व वसीम (29)  पिता सलीम खां को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक साथी अनवर फरार है।

रतलाम से पांच आतंकी गिरफ्तार! इस बीच बुधवार को न्यूज चौनलों पर रतलाम से पांच आतंकी गिरफ्तार होने की खबर से पुलिस अधिकारी काफी परेशान हुए। अधिकारियों के पास दिन भर इस संबंध में फोन आते रहे जबकि पुलिस का कहना था कि संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने पर इमरान, वसीम और रिजवान की गिरफ्तारी पुलिस अप्रैल में ही कर चुकी है। एसपी डॉ. आशीष ने बताया कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

Copyright @ 2019.