राष्ट्रीय (08/05/2015) 
गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडी का बीड़ा उठाया महिंद्रा कोचिंग सेंटर ने
प्रदेश में प्रतिभगिओ की कमी नहीं है मगर ऐसे कई खिलाडी है जिन्होंने अपने देश के लिए कई अवार्ड जीते है मगर आज तक उनको सरकार के तरफ से भी कोई मदद नहीं मिली है अभी कुछ समय पहले बांग्लादेश से गोल्ड मैडल जीता है इससे से पहले भी थाईलैंड में हुई 18 देसो की प्रतियोगिता में से भी हरिओम शुक्ला ने गोल्ड मैडल जीता था आज भी उनके परिवार का पालन पोषण सिर्फ एक चाय की दुकान से ही चल रहा है इस खिलाडी के हौसले और मेहनत को देखकर मथुरा में चल रही महेन्द्रा कोचिंग ने हरिओम शुक्ला की मदद करने का बीड़ा उठाया है उनको अपने यहाँ जॉब दी, और हर तरह से मदद का वादा किया वीरवार को महेन्द्रा ने हरिओम के सम्मान के लिए एक आयोजन आयोजित किया जिसमे विधायक श्याम सुन्दर शर्मा और मथुरा के सी डी ओ महोदय और सभी महेन्द्रा के पदाधिकारियो के साथ बहुत भीड़ ने आयोजन में भाग लिया महेन्द्रा ग्रुप ने हरिओम के पिताजी का सम्मान किया गया और हरिओम को भी सम्मानित किया, श्याम सुन्दर ने इस ब्रज के लाल की तारीफ की और बताया क़ि ये कॉमन वेल्थ में भी स्वर्ण पदक लायेगा और ब्रज का नाम रोशन करेगा वही सी डी ओ ने कहा की हरिओम मथुरा ही नहीं पूरे देश की शान है हरिओम के पिताजी का कहना है की हमारे बच्चे पर पूरे परिवार का सहयोग रहा है और अब महेन्द्रा ग्रुप सहयोग कर रहा है मगर सरकार से शिकायत जरूर है क्योंक़ी अभी तक राशन कार्ड नही बना है तो इस सरकार से और क्या उम्मीद कर सकते है वही हरिओम का कहना है क़ि वो कॉमन वेल्थ में भी गोल्ड मैडल लाकर देश का नाम रोशन करेगा।
रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा
Copyright @ 2019.