राष्ट्रीय (08/05/2015) 
ऐतिहासिक बाईक रैली निकाल भाजयुमो प्रधानमंत्री का करेगी भव्य स्वागत
युवाओं के गगनचुम्बी नारों से पूरा वातावरण होगा भाजपामय
अपने प्रिय नेता नरेन्द्र मोदी को प्रत्यक्ष देखने और सुनने युवाओं में गजब का उत्साह
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नया रायपुर आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विशाल बाईक रैली निकाल उनका भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया है। पूरे नगर से युवा मोर्चा कार्यकर्ता पाॅंच हजार से अधिक दुपहिया वाहनों में पार्टी के छोटे-बडे़ झण्डों और दल संबंधित गगनचुम्बी नारों के साथ नया रायपुर सभा स्थल पहुचेंगे। जहां युवा कार्यकर्ता अपने प्रेरणास्त्रोत और प्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी को विशाल सभा को संबोधित करते देखेंगे और सुनेंगे। वहीं युवा मोर्चा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा विकास के परिपेे्रक्ष्य में मील का पत्थर बन रही ट्रिपल आईटी व सर्वसुविधायुक्त पुलिस मुख्यालय का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लोकार्पण और मुख्यमंत्री आवास योजना के शुभारंभ में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित करेंगें। भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजूनारायण सिंह ठाकुर ने बताया कि सशक्त भारत - समृद्ध भारत के सपने को पूरा करने निरंतर प्रयत्नशील, कर्मठ, देशभक्त, युवाओं के प्रेरणास्त्रोत व वरिष्ठों के मार्गदर्शक आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ की पावन धरा नया रायपुर में आगमन हो रहा है। ऐसे में उनके आगमन को ऐतिहासिक बनाने के साथ ही भव्य स्वागत के लिए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विशाल बाईक रैली निकालने का निर्णय लिया है जिसकी तैयारी मंडल स्तर पर कर ली गई है। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के नेतृत्व में निरंतर किये जा रहे अतुल्नीय विकास ने छत्तीसगढ़ राज्य की पूरे देश में तेजी से विकसित प्रांत की बनाई है। विकासशील छवि के कारण है कि अति व्यस्त होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ आने का निर्णय लिया है, जो अपने आप में राज्य के भाजपा शासन में परिपक्वता की ओर बढ़ रहे कदम को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रायपुर आगमन को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यह उत्साह अपने प्रिय नेता को करीब से सुनने और उनके राष्ट्र समर्पित व्यक्तयों को सुनने को लेकर बनी हुई है।
Copyright @ 2019.