राष्ट्रीय (08/05/2015) 
प्रगति मैदान में हुआ अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो का आयोजन
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में वीरवार 8 मई को दूसरी अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो का आयोजन किया गया, इस प्रदर्शनी में एक से एक आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है, यह प्रदर्शनी 8 से 9 मई तक चलेगी, इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कम्पनियो ने अपनी विश्वस्तरीय तकनीक व अत्याधुनिक हथियारों को प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम में भारत के लगभग सभी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियो बल्कि अन्य देशो जैसे मालद्वीप, श्रीलंका, फिलीपींस, और बांग्लादेश के अधिकारी भी मौजूद रहे, इस प्रदर्शनी में प्रख्यात और प्रौद्योगिकी , सुरक्षा, निगरानी, नए और अभिनव प्रौद्योगिकी और उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है , इस प्रदर्शनी में पुलिस और अन्य बलों को और अधिक कुशल, किफायती, और प्रभावी बनाने के विषयो पर भी चर्चा होगी, 
युवा और खेल राजयमंत्री सर्बानंदा सोनोवाल जो इस प्रदर्शनी में मुख्यतिथि थे ने प्रदर्शनी की थीम स्मार्ट पुलिसिंग पर बोलते हुए कहा की पुलिस को और अधिक संवेदनशील, जिम्मेदार, आधुनिक, सख्त और तकनीकी समझ रखने वाले बनाने की जरुरत है, 
एक्सपो में विश्वस्तरीय आग्नेयास्त्र, फॉरेंसिक प्रौद्योगिकी, 3-डी क्राइम सीन, ड्रोन कैमरा, इंटरसेप्टर, नाइट विजन प्रौद्योगिकी, दंगारोधी उपकरण, आयुध प्रौद्योगिकी, निगरानी प्रणाली, एक्स रे मशीन, अग्नि सुरक्षा उपकरण तथा रेडियो व वायरलेस संचार प्रणाली को प्रदर्शित किया गया । एक्सपो में 50 से अधिक कंपनियां ने भाग लिया । प्रदर्शनी में दिल्ली पुलिस द्वारा अपराधों को रोकने और महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए और 1 जनवरी को लांच किये गए मोबाइल एप्लीकेशन हिम्मत से अन्य राज्यों व देशों के प्रतिनिधिमंडल को रूबरू कराया, 
Copyright @ 2019.