राष्ट्रीय (09/05/2015) 
रेलवे फाटक के पास से फिर हटाया गया फर्नीचर की दुकानों को
भोपाल। सुभाष नगर रेलवे फाटक से लेकर स्लाटर हाउस तक जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई। यहां से फर्नीचर सहित कई दुकानें लगी थीं जिन्हें हटाया गया।

सुभाष नगर रेलवे फाटक के पास मिनी स्मार्ट सिटी बनाई जाना है जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सर्वे का काम शुरू होने वाला है। मगर यहां काफी समय से रोड किनारे कई लोगों ने पुराने फर्नीचर की दुकानें लगा ली थीं। इसके बाद इनके पास ही जूते चप्पलों की दुकानें भी लगने लगी थीं।

जिला प्रशासन और नगर निगम ने यहां एक साल के भीतर तीन-चार बार मुहिम चलाई थी। हर मुहिम के कुछ दिन बाद ये दुकानदार दोबारा धंधा करने के लिए अस्थाई दुकानें बना लेते थे। आज सुबह इन दुकानदारों को फिर से हटाया गया। गौरतलब है कि इस स्थान पर नए शहर, भेल टाउनशिप, भेल सेटेलाइट एरिया और पुराने शहर का ट्रेफिक मिलता है जिससे ट्रेफिक दबाव काफी रहता है। इन दुकानों के कारण यहां हमेशा दुर्घटना का डर भी बना रहता है।

Copyright @ 2019.