राष्ट्रीय (10/05/2015) 
बैनगंगा नदी में जारी है स्वच्छता अभियान
सिवनी- जिले की एकमात्र जीवन दायनीय नदी मां बैनगंगा वर्षो से अतिक्रमण और खेती के लिए अनियंत्रित तरीके से पानी का उपयोग किये जाने के परिणाम स्वरूप अपना मूल स्वरूप होने की कगार पर है। जबकि यही नदी सिवनी मुख्यालय सहित छपारा एवं केवलारी सहित बालाघाट जिले के हजारों किसानों की लाखों हैक्टेयर जमीन को सिचाई हेतु वर्ष भर पानी उपलब्ध कराती है। ज्ञात रहे कि इसी नदी पर विश्व का सबसे बड़ा मिट्टी का बना हुआ भीमगढ़ बांध बना हुआ है। इसी नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए विगत 13 अक्टूबर 2014 से नगर के जागरूक युवाओं द्वारा बैनगंगा अभियान सेवा समिति लखनवाड़ा का गठन कर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप काफी हद तक लखनवाड़ा घाट में ग्रामीणों के सहयोग से बैनगंगा नदी प्रदूशण मुक्त हो रही है। इसी कार्यक्रम को आगे जारी रखते हुये नियामानुसार रविवार 10 मई को सुबह 7 बजे से घाटों में सफाई का कार्य सेवा अभियान के कार्यकर्ताओं ने किया। 
इससे पूर्व आयोजित एक बैठक में बैनगंगा सेवा अभियान लखनवाड़ा के सभी सदस्यों से एक मत से प्रस्ताव पारित करते हुये निर्णय लिया है कि भारत सरकार में पदस्थ गंगा जल परियोजना एवं सिचाई मंत्री उमा भारती से समय लेकर उनसे मिलने एक 5 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल दिल्ली जायेगा, ताकि बैनगंगा नदी के संरक्षण और पुनरउद्धार के लिए गंगा नदी की तरह ही स्चच्छता अभियान के तहत शासकीय सहायता मिल सके।
Copyright @ 2019.