राष्ट्रीय (11/05/2015) 
कुली भी बनेंगे एमपी टूरिज्म के गाइड, घुमाने के साथ देंगे जानकारी

भोपाल । रेलवे स्टेशन पर उतरते ही अगर कुली आपको मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों व संस्कृति से रूबरू कराए तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल पर्यटकों की मदद के लिए अब एमपी टूरिज्म प्रदेश में 300 कुली व 290 गाइड्स को प्रशिक्षण देने जा रहा है।

इसके तहत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर कार्य करने वाले कुली को पर्यटक जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण व प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर गाइड्स के तौर पर काम करने वाले गाइड्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। 12 मई को प्रदेश के चारों महानगरों में एक साथ कुलियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

वहीं 65 स्थानीय व 225 प्रदेश स्तरीय गाइड्स तैयार करने के 11 से 18 मई तक ग्वालियर स्थित आईआईटीटीएम में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद प्रशिक्षित गाइड्स पर्यटक स्थलों पर जाकर पर्यटकों की मदद करेंगे जिससे वह पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी के संग घूमने का भरपूर आनंद ले सकेंगे।

Copyright @ 2019.