राष्ट्रीय (11/05/2015) 
कोतवाल के हटाये जाने पर गुलाबी गैंग ने किया तहसील का घेराव
महोबा में तीन दिन पूर्व हुए बवाल के बीच दो समुदाय में बिगड़ रहे सांप्रदायिक सौहार्द को शहर कोतवाल नन्दलाल भारती ने अपनी सूझबूझ से शांत कराया था ! बावजूद इसके डीआईजी बाँदा के निर्देश पर कोतवाल को निलम्वित कर दिया और इनके स्थान पर शिवशंकर शुक्ला को शहर कोतवाली का प्रभार सौपा गया ! न्याय और जनप्रिय कोतवाल को आकरण हटाये जाने से नाराज महिलाओं के संगठन गुलाबी गैंग ने तहसील पहुंचकर जमकर नारेवाजी की और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा ! गुलाबी गैंग ने बर्खास्त कोतवाल को पुनः बहाल करने की मांग करते हुए दो दिनों का अल्टीमेटम दिया और कहा मांग न माने जाने पर एसपी ऑफिस का घेराव किया जायेगा ! गुलाबी गैंग की जिला कमांडर ने कहा की कोतवाल को दलित होने की सजा मिली है !
आपको बता दें कि महोबा मुख्यालय में 8 मई के दिन माँ चन्द्रिका के मंदिर में लॉउडस्पीकर को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय आमने सामने आ गए थे ! जिसके बाद हिन्दू युवा वाहनी के कार्यकर्ताओं ने तहसील चौराहा जाम कर उत्पात मचाया था दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर वाहन चालकों से मारपीट की थी ! इससे पहले की दोनों समुदाय आमने सामने आते और हालात बे काबू होते तत्कालीन शहर कोतवाल नन्दलाल भारती ने मौके की गंभीरता को समझते हुए दोनों समुदाय के बीच समझोता करा दिया और मामले को शांत कराया ! कोतवाल नंदलाल भारती के इस कार्य की जन समुदाय ने प्रसंशा की बावजूद इसके स्तिथि का जायजा लेने आये डीआईजी बाँदा ज्ञानेश्वर तिवारी ने नन्दलाल भारती को निलम्वित कर दिया ! और उनके स्थान पर हाल ही में प्रमोटिड हुए इन्स्पेक्टर शिव शंकर शुक्ला को शहर कोतवाली का प्रभार सौप दिया ! जनप्रिय कोतवाल के निलंबन की खबर लगते ही आज गुलाबी गैंग की जिला कमांडर फरीदा दर्जनों महिलाओं के साथ तहसील पहुंची और जमकर नारेवाजी की ! सभी गुलाबी गैंग सदस्य न्याय प्रिय कोतवाल की वापसी के नारे लगा रही थी ! गैंग ने मुख्यमंत्री को संवोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौपा जिसमे तत्कालीन कोतवाल नन्दलाल भारती को पुनः बहाल करने की मांग की गई ! जिला कमांडर फरीदा बेगम ने कहा कि इन्स्पेक्टर नन्दलाल भारती को दलित होने की सजा दी गई है ! उन्होंने डीआईजी बाँदा ज्ञानेश्वर तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने चहेते इन्स्पेक्टर को कोतवाली में लाने के लिए डीआइजी की यह रणनीति है ! चेतावनी देते हुए गुलाबी गैंग कमांडर ने कहा यदि दो दिनों में इन्स्पेक्टर नन्दलाल भारती  को बहाल नहीं किया गया तो एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा !
बहरहाल भले ही पुलिस के आला अधिकारीयों ने कोतवाल पर गाज गिरा कर अपना दामन बचा लिया हो मगर सवाल यह है कि महोबा में हुए बवाल के बाद 34 लोगों के खिलाफ दर्ज किये गए मुक़दमे में तत्कालीन इन्स्पेक्टर नन्दलाल भारती खुद वादी बने थे ऐसे में मामले की होने वाली जाँच के वाधित होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता !
इरफ़ान पठान की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.