राष्ट्रीय (12/05/2015) 
वानखेड़े में इस साल भी शाहरुख के लिए 'नो एंट्री'

मुंबई । एक्टर शाहरुख खान को 2012 में यहां वानखेड़े स्टेडियम में हंगामा करने के बाद लगातार तीसरे साल इस बार भी उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच 14 मई को होने वाले अहम मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश की स्वीकृति नहीं मिली है।
16 मई, 2012 को मुंबई पर कोलकाता की जीत के बाद यह एक्टर सुरक्षा स्टाफ और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकारियों से उलझ गया था। जिसके बाद एमसीए ने उनके स्टेडियम परिसर में घुसने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था। एमसीए अधिकारी ने कहा, 'नहीं, उन्हें आने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी, क्योंकि प्रतिबंध जारी है।'
कोलकाता केसह मालिक शाहरुख हालांकि 16 मई को मुंबई में बीसीसीआइ से मान्यता प्राप्त एक और केंद्र क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम का मैच देखने पहुंचेंगे। इस साल ब्रेबोर्न स्टेडियम को रॉयल्स के अंतिम तीन घरेलू मैचों की मेजबानी सौंपी गई है।

Copyright @ 2019.