राष्ट्रीय (12/05/2015) 
एसपी से पत्नी की गुहारः सर, मेरे पति को समझा दीजिए

दमोह । मामूली विवाद के बाद जहां पत्नी अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच जातीं हैं। वहीं, भोपाल निवासी एक महिला पति द्वारा जिंदा जलाने के उद्देश्य से आग लगाने के बावजूद पति पर कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं चाहती है।

दरअसल, महिला ने एसपी को जो ज्ञापन दिया है। उसमें उल्लेख किया गया है कि वह अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान है। जिससे पुलिस बस उसके पति को समझा दें। ताकि वो इस तरह की हरकतें न करे।

एसपी कार्यालय में पहुंची आग में झुलसी भोपाल निवासी इरफाना खान पिता मुन्ना खान का कहना है कि उसकी शादी दमोह शहर के बिलवारी मोहल्ला निवासी जावेद पिता मम्मद खान के साथ साल 2005 में मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुई थी।

विवाह के कुछ समय तक तो पति का अच्छा व्यवहार था। लेकिन उसके बाद पति द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। 24 अप्रैल को उसका पति शराब के नशे में अपने ही कपड़ों में आग लगा रहा था। जब मैंने मना किया तो उसने मेरे ऊपर भी मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। जिससे घटना के बाद से सोमवार तक उसका इलाज जिला अस्पताल में चलता रहा।

Copyright @ 2019.