राष्ट्रीय (13/05/2015) 
"Just Say No To Drugs" नारे के साथ हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन
चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से NCB और PGI के अधिकारियो ने 12 से 22 मई तक चंडीगढ़ और आसपास के इलाको को ड्रग मुक्त बनाने के  लिए "Just Say No To Drugs" नारे के साथ एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया, शिविर का आयोजन चंडीगढ़ के मौली जागरण राजकीय वरिष्ठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डॉ.सुखचैन सिंह गिल जो इस अवसर पर अतिथि के तौर पर उपस्थित थे के द्वारा किया गया था, इस अवसर पर परमिंदर सिंह IPS , SP/City , डॉ अभिषेक , मनोरोग , पीजीआई , Insp । मोहन लाल कटारिया , एनसीबी ,चंडीगढ़ पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी , और अध्यापको का स्टाफ मौजूद रहा, इस शिविर में लगभग 300 विद्यालयों के छात्रों ने अपने माता पिता के साथ भाग लिया,जिसमे उन्हें नशीली दवाइयों के दरुपयोग के बारे में अवगत कराया गया, छात्रों को इन नशीली दवाइयों से  शरीर को होने वाले नुकसान से अवगत करने के लिए पर्चे भी बांटे गए,
Copyright @ 2019.