राष्ट्रीय (13/05/2015) 
घोघलगांव में चल रहा जल सत्याग्रह 32वें दिन हुआ स्थगित

खण्डवा। घोघलगांव में पिछले 32 दिनों से चल रहा जल सत्या ग्रह मंगलवार को स्थेगित हो गया। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह घोघलगांव पहुंचकर सत्याथग्रहियों को मनाया और उन्हें कहा कि अब यह लड़ाई भोपाल और दिल्लीर तक जारी रहेगी।

आतिशी मर्लिन ने भी अपील करते हुए कहा की जल सत्याग्रह को खत्म करें। इसे अब प्रदेशस्तलरीय आंदोलन बनाया जाएगा। जल सत्याशग्रहियों के इलाज के लिए वहां पहले से ही 8-10 एंबुलेंस मौजूद थी। उनके बाहर निकलते ही डॉक्टररों ने दल ने उनका इलाज शुरू कर दिया। कुछ लोगों को इलाज के लिए अस्पॉताल भी पहुंचाया जा रहा है।

मौके पर सीएमएचओ, एडीएम, एसडीओपी और कई अधिकारी मौजूद थे। नर्मदा बचाओ आंदोलन के आलोक अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी है।

Copyright @ 2019.