राष्ट्रीय (15/05/2015) 
बुकिंग के पहले मैरिज गार्डन का लायसेंस देखे: कलेक्टर

भोपाल। कलेक्टर निशांत वरबडे ने आज नगरिकों से कहा है कि वैवाहिक समारोह के लिए मैरिज गार्डन की बुकिंग को करने के पहले यह जरूर देखे कि मैरिज गार्डन को लाइसेंस प्राप्त  है। संचालक से लाइसेंस की प्रति देखने के बाद ही बुकिंग करें। कलेक्टर ने कहा कि अवैध मैरिज गार्डन कार्यक्रम की बुकिंग कर लेते है।

नगर के मैरिज गार्डन संचालको से कहा गया है कि समारोह में आने वाले वाहनों की पाकिंग के लिए ट्रेफिक वार्डन की व्यवस्था करना उनकी जिम्मेदारी है। जो वाहनो की व्यवस्थित पार्किंग कराये। इसी प्रकार जो अपशिष्ट कचरा होता है उसका निष्पादन करना भी उनकी जिम्मेदारी है। यह बात आज कलेक्ट्रेट में मैरिज गार्डन संचालको की बैठक में कही गई। ए.डी.एम. विकास मिश्रा ने बताया कि मैरिज गार्डन संचालक पार्टी से बचे भोजन सामग्री के बेहतर उपयोग पर भी ध्यान दें।

Copyright @ 2019.