राष्ट्रीय (15/05/2015) 
खेत में करता था मां के साथ मजदूरी मनीष, टॉप-10 में छठा स्थान

रीवा । परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मनीष के पिता नागपुर की एक होटल में मजदूरी करते हैं। मां खेतों में मजदूरी करती है। टॉपर मनीष भी उसका हाथ बंटाता है। रीवा जिले की नईगढ़ी तहसील के बन्नाई गांव के मनीष कुमार पटैल ने हाईस्कूल परीक्षा में 580 अंक प्राप्त कर छटवां स्थान प्राप्त किया है। मनीष गांव से पांच किमी दूर सरस्वती स्कूल देवतालाब में पढ़ता है।

मनीष की मां चंद्रवती पटैल ने बताया कि मनीष का पढ़ाई में खूब मन लगता है। वह रोज पांच किमी साइकल से स्कूल जाता है। कभी साइकल खराब हो जाए तो पैदल ही पांच किमी का सफर तय करता था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मनीष का कोचिंग नहीं कराई। उन्होंने बताया कि जब भी मनीष की छुट्टी होती थी। वह खेतों में पहुंचकर काम करता था। उन्होंने बताया कि मनीष चार बहनों में इकलौता भाई है।

मप्र टॉप 10 की सूची में सातवें स्थान पर रहे सौरभ तिवारी ने रीवा के बोदाबाग में किराये का कमरा लेकर पढ़ाई की। सौरभ के पिता सुरेंद्र तिवारी सतना जिले के रामनगर में संविदा शिक्षक हैं, जो वहीं रहते हैं। उसकी मां गृहणी हैं जो कुराव जिला इलाहाबाद में रहती हैं। सौरभ ने अपनी दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उसने कहीं कोई कोंचिंग नहीं की। उसका सपना आईएएस बनने का है।

Copyright @ 2019.