राष्ट्रीय (15/05/2015) 
आंधी और तूफान ने मचाई तबाही
तेज आंधी और तूफानी बरसात के साथ आई तबाही ने मथुरा के कई इलाकों में हाहाकार मचा दिया और इस आंधी ने लगों का जीना इस कदर दुस्वार कर दिया की कई गांव में लोगो के घरों की दीवारों के गिरने से घरों के मालिकों तक को घायल कर दिया और एक युवक की दिवार गिरने से मौत हो गयी वही कई जगह पर दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल भी हुए तो सड़कों पर पेड़ के खंबों तक को उखाड़ फेंका जब इस भयानक तूफान से हुई लोगो के जान मॉल की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अमले को हुई तो आनन फानन में प्रशासन ने तूफान से पीड़ित ग्रामीणों के गांव का रुख कर दिया और गांव में घायल पड़े लोगो को तुरंत ही उपचार हेतु मथुरा शहर के कई इलाकों में बने अस्पतालों में भर्ती कराया, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है । सबसे ज्यादा वीरवार शाम को आये जबरदस्त तूफान का असर मथुरा की तहसील महाबन क्षेत्र मे आये भयंकर चक्रबर्ती तूफान का कहर उतर प्रदेश के कई गावो में देखने को मिला जहाँ पर 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है वही 1 युवक की दीवार गिरने के कारण उसके नीचे दबने से मौत हो गयी और कई मकान भी गिर गए जिनमे रहने वाले लोगो का भारी नुकसान हो गया है और कई लोगो के जानवर भी  दबे है। इस तूफानी आपदा में घायल हुए कई लोगो की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है जिन्हें मथुरा से आगरा रेफर किया है वही प्रसासन राहत कार्य मे जुटा हुआ है और सभी घायलों को अच्छा इलाज मुहैया कराने कोशिश कर रहा है तबाही के बाद ग्रामीणो के जान माल के हुए नुकसान के बाद उनको हर संभव मदद दिए जाने की बात कही जा रही है।
मथुरा से मदन सारस्वत की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.