राष्ट्रीय (16/05/2015) 
गुजरात पर समुद्री तूफान का खतरा, 21 मई को टकराने की आशंका

अहमदाबाद । गुजरात पर एक और समुद्री तूफान 'अशोबा' का खतरा मंडराने की आशंका है। अमरीकी ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम (अमरीकी-जीएफएस) सूत्रों के अनुसार समुद्री तूफान के रविवार को कर्नाटक-केरल के पास समुद्री इलाके में कम दवाब के चलते उठने की आशंका है। यह धीमे-धीमे गुजरात की ओर आगे बढ़ेगा और इसके आगे बढ़ने के दौरान शक्तिशाली होने की आशंका है। इसके 21 मई को गुजरात के समुद्री तट से टकराने की आशंका है।

सूत्रों का कहना है कि भारत के मौसम विज्ञान इस परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वे अमरीकी जीएफएस के साथ यूरोपियन जीएफएस मॉडल पर भी नजर रखे हुए हैं। हालांकि अहमदाबाद मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी जयंत सरकार ने कहा कि अभी घ्सा कोई भी समुद्री तूफान भारत की ओर बढ़ने या फिर भारतीय समुद्री इलाके में कम दवाब के चलते पैदा होने की संभावना नहीं है। इससे 17 से 21 मई के दौरान कोई भी समुद्री तूफान या चक्रवात गुजरात के समुद्री तट से नहीं टकराएगा।

Copyright @ 2019.