राष्ट्रीय (17/05/2015) 
सुरक्षा जांच ने पुलिस टीम बैंकों में पहुंची तो हैरत में पड़ गए कस्टमर

कटनी । शहर के बैंकों में उस समय ग्राहक असहज स्थिति में पड़ गए जब बहुत सारे पुलिस वालों को अपने नजदीक देखा। पुलिस ने संदिग्ध दिख रहे लोगों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक शहर की बैंकों में सुरक्षा की दृष्टि से यह अभियान चलाया गया। सुरक्षा के संबंध में बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिला मुख्यालय की बैंकों में शुक्रवार दोपहर बाद एसपी गौरव राजपूत के नेतृत्व में बैंकों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने बैंकों में सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की पड़ताल की।

बैंकों से रुपए लेकर निकलने वालों के साथ हो रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बैंक शाखाओं में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने वहां मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपूत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव सहित पुलिस टीम ने स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक के अलावा ग्रामीण बैंकों की शाखाओं की सुरक्षा व्यवस्था जांची।

इस दौरान बैंक में खड़े लोगों से पूछताछ भी की। उन्होंने शाखा प्रबन्धकों से भी बातचीत कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने बैंक शाखाओं में बेहतर क्वालिटी के सीसी टीवी कैमरा लगवाने के लिए कहा।

Copyright @ 2019.