राष्ट्रीय (19/05/2015) 
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में लोक लेखा और प्राक्कलन समितियों की बैंठकों हुआ आयोजन
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 18 व 19 मई, 2015 को  लोक लेखा तथा प्राक्कलन समितियों की बैंठकों का आयोजन किया गया। समितियों की इन बैठकों में लिए गए निर्णयों का विवरण इस प्रकार से है:-
लोक लेखा समिति की बैठकों की अध्यक्षता माननीय सभापति रविन्द्र सिंह द्वारा की गई। इन बैठकों में कर्ण सिंह, राकेश कालिया, वीरेन्द्र कंवर, खूब राम, अजय महाजन, पवन काजल, कृष्ण लाल ठाकुर, बलदेव सिंह तोमर तथा अनिरूद्ध सिंह माननीय सदस्यों ने भाग लिया। समिति ने अपनी इन बैठकों में वन विभाग से सम्बन्धित 19वें प्रतिवेदन (बारहवीं विधान सभा) जो भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन वर्ष 2006-07 (सिविल/राजस्व प्राप्तियां) पर आधारित है तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से सम्बन्धित समिति के 27वें प्रतिवेदन (बारहवीं विधान सभा) जो भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन वर्ष 2006-07(सिविल/राजस्व प्राप्तियां) पर आधारित है, के विभागीय उत्तरों की संवीक्षा की जबकि प्राक्कलन समिति की बैठकों की अध्यक्षता माननीय सभापति कुलदीप कुमार द्वारा की गई। इन बैठकों में जय राम ठाकुर, सरवीन चौधरी, महेश्वर सिंह, सतपाल सिंह सत्ती, इन्द्र सिंह, रणधीर शर्मा व राम कुमार माननीय सदस्यों ने  भाग लिया। दिनांक 18 मई, 2015 की बैठक में समिति ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए प्रस्तावित चयनित विषयों बारे विचार- विमर्श करने उपरान्त अनुमोदन किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं/कार्यों से सम्बन्धित प्रश्नावली अनुमोदित की। समिति ने दिनांक 19 मई, 2015 को पंचम मूल प्रतिवेदन जोकि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित है 
पर विभागीय कार्रवाई का अवलोकन किया तथा इस पर कार्रवाई प्रतिवेदन तैयार करने का निर्णय लिया । साथ ही समिति के चतुर्थ कार्रवाई प्रतिवेदन जोकि आबकारी एवं कराधान विभाग से सम्बन्धित है, विभाग से प्राप्त उत्तरों का अवलोकन किया तथा पुन: अनुपूरक प्रश्नावली अनुमोदित की।
Copyright @ 2019.