राष्ट्रीय (20/05/2015) 
परिचर्चा में युवाओं ने जाना बेहतर भविष्य गढ़ने की बारिकियां
युवा बजट में प्रावधानों से अवगत हुए युवा, युवाओं ने वक्ताओं से प्रश्न कर अपनी जिज्ञासा की शांत
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत युवा बजट जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर परिचर्चा का आयोजन पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर इन दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा है। परिचर्चा में युवा जनप्रतिनिधि, युवा शिक्षाविद् सहित ऐसे युवा जो अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर पहचान बनाने में सफल हुए हैं उन्हें मुख्य वक्ता के तौर पर परिचर्चा मंे आमंत्रित कर उनके अनुभवों से युवाओं को अवगत कराने की सराहनीय पहल युवा मोर्चा ने की हैं। वहीं अतिथियों द्वारा अतुल्नीय युवा बजट का लाभ, कैसे और किस तरह से लेकर युवा अपने भविष्य को एक नई उड़ान और पहचान दे सकते हैं इसकी जानकारी देना सुनिश्चित किया गया है। युवा मोर्चा ने परिचर्चा की शुरूआत मंगलवार 19 मई कसे राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित वृन्दावन हाॅल से की। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चैहान, शिक्षाविद् जवाहर सूरी शेट्टी व युवा जनप्रतिनिधि के तौर पर विधायक नवीन मारकण्डेय व प्रसिद्ध भारतीय महिला हाॅकी खिलाड़ी नीता डुमरे शामिल हुए। परिचर्चा में प्रस्ताव भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजूनारायण सिंह ठाकुर ने पढ़ा। सभी वक्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत युवा बजट की तारिफ करते कहा कि छत्तीसगढ़ ही देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पृथक रूप से युवा बजट प्रस्तुत किया गया है। राज्य के कुल बजट का 16 प्रतिशत राशि युवाआंे के लिए बजट में अलग रखी गई है। साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने, कौशल उन्नयन के माध्यम से अनेकों रोजगार सृजन करने, नये विश्वविद्यालय का निर्माण, सभी शासकीय महाविद्यालयों में निःशुल्क वाई फाई सुविधा, आदिवासी बाहुल क्षेत्रों में 11 आईटीआई खोलने का निर्णय सराहनीय बताया है। उन्होंने आगे कहा कि आईटीआई की पढ़ाई में आधे शुल्क का माफ किया जाने जैसे प्रावधान में इन दिनों युवाओं में हर्ष देखने को मिल रहा है। कुल 6151 करोड़ रूपये का प्रावधान युवा बजट में कर प्रदेश के मुखिया डाॅ. रमन सिंह जी ने युवा पीढ़ी को जो किसी भी देश के विकास की मुख्य कड़ी होती है को मजबूत करने का काम किया है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यूथ ओरिएंटेंड बजट युवाओं को ंस्वावलंबी बनाने मेें अग्रणी भूमिका अदा करेगा। परिचर्चा में युवाओं ने अपनी जिज्ञासा को शांत करने वक्ताओं से प्रश्न किये जिसका सिलसिलेवार वक्ताओं ने जवाब दिया और युवा बजट से लाभ लेने की जानकारी दी। इस अवसर पर भानू परमार, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सुनील साहू, विजय शर्मा, ललित चंद्राकर, अमित मैसरी, तुषार चोपड़ा, राजेश पांडेय, सचिन मेघानी, साकिब अशरफी, विजय जयंिसंघानी, आकाश विग, अवधेश जैन, सुनील चैधरी, अखिलेश कश्यप, मुकेश श्रत्रीय, दीना डोंगरे, रविन्द्र सिंह ठाकुर, अजय सोनी, सोनू सिंह राजपूत, अरूण सोनी, आलोक शर्मा, विशाल पांडेय, अमरनाथ ठाकुर, सदानंद सोनवने सहित सैकड़ों की संख्यां में युवा मोर्चा कार्यकर्ता व युवा शामिल हुए। 
Copyright @ 2019.