राष्ट्रीय (21/05/2015) 
दबंगो ने छीना निवाला
बेमौसम बारिश के बाद किसान जहाँ भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है वही सरकार की राहत राशि किसानो का दर्द नहीं दूर कर पा रही है उस पर किसान के ऊपर अब पुलिसिया रौब इस कदर छाया हुआ है कि किसान व उसका परिवार खुद अपना ही अनाज खेत से घर नहीं ला पा रहा है और उस फसल को जानवर जरूर खा रहे हैं । यह मामला  उत्तर प्रदेश जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भरसौल का है जहाँ एक  किसान अपने पांच बीघे खेत की  गेहूं की फसल बोई थी और बोने के बाद फसल को कटवा भी लिया लेकिन फसल को कटवाने के बाद जब किसान इसे अपने घर ले जा रहा था तभी इस फसल को गाँव के दबंगो ने अपनी फसल कहकर रोकवा दिया । सत्ता धारियों के आगे उसकी एक न चली और उसने बताया की थाना प्रभारी हमसे पैसे और गेहू माँग रहा हैं और मेरे पास खाने के लिये अनाज का एक दाना नहीं हैं तो पैसे कहा से दूँ
उत्तर प्रदेजनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भरसौल गाव निवासी  कृष्ण पाल अपनी पत्नी विद्यावती और बेटे अनिल सुनील के साथ रहते थे खेती किसानी कर के अपनी जीविका चलाते थे 5 बीघे जमीन में गेहू की फसल बोई थी पहले तो बेमौसम बारिश  ने फसल बर्बाद कर दी बची हुई फसल को कटवा भी लिया लेकिन फसल को कटवाने के बाद  किसान जब अपने घर ले जा रहा था तभी उसी गाव के ही दबंग ब्यक्ति सुखधाम ने कटी फसल  घर ले जाने से रोक दिया जब यह मामला पुलिस के चौखट में पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित का साथ न देकर पीड़ित को धमकाते हुए फसल को न उठाने की बात कह कर पीड़ित को उलटा डरा धमका कर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते हुए थाने से भगा दिया । अनाज की लालसा में बार बार थाने के चक्कर काटने लगा मगर दबंग के आगे उसकी एक न चली और उसने बताया की थानेदार  हमसे पैसे और गेहू माँग रहा हैं और मेरे पास खाने के लिये अनाज का एक दाना नहीं हैं तो पैसे कहाँ  से दूँ ।आखिरकार खेत में पड़े हुए अनाज का दाना भले ही किसान व् उसके परिवार को खाने को मयस्सर न हो रहा हो  मगर आवारा  जानवर अपना पेट जरूर भर रहे हैं वही जिले में आये इलाहाबाद मंडल के मंडलायुक्त वीके सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहा कि उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी दोनों आपसी तालमेल बना कर इस मामले का निस्तारण करे । 
Copyright @ 2019.