राष्ट्रीय (21/05/2015) 
मोदी के एक वर्ष के कार्यकाल में देश का सम्मान बढ़ा - धरमलाल कौशिक
रायपुर। भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के महासचिव हरिप्रसाद सम्भवत: मतिभ्रम के शिकार हो कर अनर्गल प्रलाप कर अशोभनीय व असंसदीय भाषा का  उपयोग कर रहे है, पवित्र गंगा को प्रदुषित कांग्रेसियों ने किया है जिसे प्रदुषण मुक्त करने का बीड़ा उठाकर करेाड़ों भारतीयों की आस्था को भाजपा ने सम्मान दिया है। कौशिक ने कहा कि वशंवाद की  राजनीति  करने वाली कांग्रेस को एक सामान्य परिवार में  जन्मे तथा अपनी मेहनत व योग्यता से बढ़े व्यक्ति का प्रधानमंत्री बनना रास नहीं आ रहा है तो वह उनकी  विदेश यात्रा पर अनावश्यक विवाद खड़ा कर रही है । मोदी जी द्वारा विदेश यात्रा में उन देशों के साथ हुए  विभिन्न आर्थिक समझौते, भविषय में देश को आर्थिक महाशक्ति  का स्वरूप प्रदान करने में मद्दगार साबित होंगे यही नहीं मोदी जी की परिकल्पना मेक इन इंडिया में भी विभिन्न देश जैसे कनाडा,जापान,चीन, दक्षिण कोरिया, फ्रांस आदि की  भागीदारी की  सहमति देने से आगे युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे तथा देश समृद्धि की  राह पर अग्रसर होगा।
भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नान घोटाले पर हरिप्रसाद का बयान हास्यास्पद है क्योकि डॉ. रमन सिंह की सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में अपनी जीरो टालरेंस की नीति के अनुरूप त्वरित  कार्यवाही करते हुए दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा तथा न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगामी कार्यवाही भी की जा रही है। हरिप्रसाद के द्वारा देश भक्त सांस्कृतिक संगठन राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का नाम नक्सली समस्या में  अनावश्यक रूप से घसीटे जाने पर खेद जताते हुए  कहा  कि नक्सली समस्या तो  कांग्रेस के द्वारा खड़ी की  गई समस्या है। पिछले कई दशको से राज्य में शासन कर रही कांग्रेस की  गलत नीतियों के कारण ही नक्सली समस्या फली-फूली है। और प्रश्र नक्सलियों  से सॉठ-गॉँठ की तो हरिप्रसाद को यह याद दिलाना जरूरी हो जाता है  कि उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने झारखण्ड में नक्सलियों  से अपनी पार्टी से समर्थन करने की बात कही थी जो इस बात  का प्रमाण है  कि  नक्सली  किसके मित्र है। कौशिक ने  कहा  कि नक्सली समस्या के समाधान हेतु भाजपा की  रमन सरकार दृढ संकल्पित है  और इसका रास्ता बस्तर के विकास से ही सम्भव है। रमन सरकार द्वारा  पिछले 11 सालो में  बस्तर  में  किये गये अनेक विकास कार्य तथा  हाल ही में नरेन्द्र मोदी  द्वारा  24 हजार करोड़ की  परियोजना तथा रावघाट रेल परियोजना का शुभारंभ है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि  जनता अच्छी तरह जानती है कि कांग्रेस  ने  पिछले  50 वर्षो  में  देश का  किस तरह शोषण किया है ।
Copyright @ 2019.