राष्ट्रीय (22/05/2015) 
पोकलैंड मशीन से मजदूर की मौत
प्रदेश में खनन माफियाओं की पकड़ सत्ता की गलियारों में इस कदर है की जेसीबी व पोकलैंड मशीन से रोक के बाद भी खनन का कार्य किया जा रहा है. अगर खनन के कार्य में लगे किसी मजदूर की मौत इन्ही मशीनो से हो जाए तो लाश तक गायब करने से नहीं चूकते। ऐसा ही  एक मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में देखने को मिला जहाँ अवैध तरीके से पोकलैंड मशीन से मोरम खनन करते समय एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद खनन माफिया ने उसकी लाश को वहीँ पास के गड्ढे में दफ़न कर दिया ग्रामीणो के विरोध के कारण किसी तरह लाश तो मिल गई लेकिन पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव में रोड एक्सीडेंट दिखाकर अपना पल्ला झाड़ लिया। मजदूर की मौत जानकारी  पर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आरोप लगाते हुए कहा कि  जब  शिवपाल यादव ,आज़म खान ,रामगोपाल यादव व धर्मेन्द्र यादव जैसे लोग अपने नाम से घाट चलवा रहे हो तो इस तरह की घटना इन माफियाओं के लिए कोई मायने नहीं रखती है। पुलिस अगर खनन माफिया के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है तो मै  केंद्रीय गृह मंत्रालय से जांच की सिफारिश  करुँगी।
Copyright @ 2019.