राष्ट्रीय (22/05/2015) 
विकलांग की आबरू की कीमत पच्चीस हजार

फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र में रिस्तो को कलंकित करते हुए मुह बोले भाई ने अपनी नाबालिग विकलांग बहन के साथ दुष्कर्म कर डाला । वही किशोरी ने अपने साथ हुई आप बीती अपने परिजनों को बताई तो मामला परिवार व लोकलाज के कारण गाँव में ही पंचायत बुलाकर इसका फैसला करने की बात सामने आई तो पंचो ने भी इस मामले को रफादफा करते हुए नाबालिग विकलांग की आबरू की कीमत पच्चीस हजार लगा दी और मामले को रफादफा करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया । वही पीड़ित किशोरी अब बलात्कारी भाई को सजा दिलाने के लिए जिले के आलाधिकारियों के यहाँ अब न्याय की गुहार लगा रही है ।

भाई बहन के रिश्ते को कलंकित करते हुए मुह बोले भाई ने अपनी नाबालिग बहन की विकलांगता देख उसकी आबरू लूट ली जब इस बारे में परिजन आरोपी भाई के घर शिकायत करने पहुंचे तो मामले को रफादफा करने के लिए गाँव में पंचायत बैठा दी गई जिसने तुगलकी फरमान जारी करते हुए पीड़ित किशोरी के परिजनों को पच्चीस हजार रुपये लेकर मुह बंद करने का फरमान जारी कर दिया। वही किशोरी यह फरमान सुनने के बाद से रो रो कर आरोपी मुह बोले भाई को सजा दिलाने की गुहार लगा रही है । 
जहा इस दरिंदगी की सजा आरोपी को मिलनी चाहिए वही पंचो के फैसले के बाद आरोपी को सजा दिलाने के लिए आलाधिकारीयो के दफ्तरों के चक्कर काट रहे है । पीड़ित किशोरी ने बताया की घर में कोई नहीं था खाना बना रही थी तभी रामाधार आया और मुझे अकेला पाकर मुह दबाकर मेरे साथ गलत काम किया । पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया की खेतो में पड़ी फसल की कतराई करा रहे थे जब घर आये तो दरवाजा बंद था और बेटी रो रही थी आवाज लगाने पर रामाधार दरवाजा खोलकर भाग निकला । आरोपी की पहल पर इस घटना के बाद गाँव में पंचायत बैठी और पंचायत ने पच्चीस हजार लेकर मुह बंद करने को कहा । जहा इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष को किशोरी का मेडिकल कराने का निर्देश दिया है वही थानाध्यक्ष पंचायती फैसले की आड़ में मामले की लीपापोती में जुटा है और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार किया है ।
Copyright @ 2019.