राष्ट्रीय (03/06/2015) 
रेडक्रास सोसाइटी के लिए 21 सदस्यों की प्रबंधन समिति गठित
सिवनी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान शासकीय संस्थाओं के अलावा राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए संचालित रेडक्रास सोसाइटी सिवनी अंतर्गत 21 सदस्यीय जिला प्रबंधन समिति का गठन जिला कलेक्टर भरत यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 
ज्ञात रहे कि दोपहर 3 बजे से आरंभ हुई इस बैठक के दौरान बडी संख्या में बरघाट, केवलारी, पलारी के युवा उपस्थित रहे। आरंभिक दौर में लग रहा था कि जिला प्रबंधन समिति का निर्वाचन करने हेतु मतदान की आवश्यकता होगी, पंरतु बैठक में उपस्थित डाॅ. ढालसिंह बिसेन एवं बरघाट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर द्वारा दिए गए प्रस्ताव के बाद विभिन्न संगठनों, महिला सदस्य, पत्रकार बंधुओं सहित स्वयंसेवी संगठनों से नामों का प्रस्ताव लेकर 21 सदस्यों का समावेश जिला प्रबंधन समिति के लिए सर्व सम्मति से हो गया ।
जिला प्रबंधन समिति में छिद्दीलाल, राजेश त्रिवेदी, संतोष चौरसिया, नरेंद्र ठाकुर, संगीता उपाध्याय, रानी बघेल, अरूण , डाॅ. प्रतीक अवस्थी, डाॅ. संदीप उपाध्याय, डाॅ. दिलीप , राजेश स्थापक, मंटू अग्रवाल, पुनीत कपूर, विपिन शर्मा, नवेंद्रु मिश्रा, विवेक डहेरिया, विपिन राजपूत, प्रदीप पटेल शामिल है।
बैठक के पश्चात चेयरमैन सहित अन्य 6 पदों के लिए सर्वसम्मति नहीं बनने के बाद रेडक्रास समिति के पदेन अध्यक्ष जिला कलेक्टर भरत यादव द्वारा 3 पदों के लिए 21 सदस्यों से मतदान करवाया, जहां चेयरमैन पद के लिए डाॅ. संदीप उपाध्यक्ष, एजीएम मेम्बर संगीता उपाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंधन समिति के सदस्य हेतु राजेश त्रिवेदी विजयी घोषित किये गए । इसके अलावा सचिव पद पर अरूण राय, वाइस चेयरमैन नरेंद्र गुड्डू― ठाकुर एवं कोषाध्य्क्ष पर डाॅ. प्रतीक अवस्थी को निर्विरोध निर्वाचित किया  गया।
निर्वाचन की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान समिति के पदेन अध्यक्ष भरत यादव, अपर कलेक्टर समीर लाकरा, कोषालय अधिकारी नेहा कलचूरी एवं परियोजना अधिकारीमरावी उपस्थित रहे। 
Copyright @ 2019.