राष्ट्रीय (06/06/2015) 
डंपर मालिक को लूटा
-- वारदात के समय कूड़ा उठाने जा रहे था पीड़ित 
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के रोहिणी के पास कुछ बदमाशों ने वीरवार देर रात एक डंपर चालक से मोबाइल और नगदी लूट ली। घटना को मंगोलपुरी इलाके में अंजाम दिया गया। पुलिस ने उसके तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता का नाम सोनु (21) है। वह कराला गांव में अपने परिवार के साथ रहता है। उसने दिल्ली के लोक निर्माण विभाग में कूड़ा उठाने के लिए अपने 2 डंपर किराए पर लगा रखे हैं। वारदात की रात को वह अपने चालक साथी जगदीश के साथ दीपाली चौक पर पड़ा मलबा उठाने जा रहा था। जब वह रोहिणी डीटीसी के पास पहुंचा तो उसके सिर में जोरों से दर्द होने लगा। वह दवाई लेने के लिए आउटर रिंग रोड़ पर स्थित पुष्पांजली एन्कलेव में बने आर जी स्टोन हॉस्पिटल पर उतर गया और ड्राइवर को मलबा लेने के  लिए भेज दिया। जब पीडि़त हॉस्पिटल पहुंचा तो उसे वहां दवाईयों की दुकान बंद पड़ी मिली। इसके बाद सोनु वहां से पैदल चलकर जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल जाने लगा। रात के करीब साढ़े 12 बजे जब वह आउटर रिंग रोड के लोक नायक जयप्रकाश सर्विस सैंटर रोहिणी डीटीसी डिपो पहुंचा तो बाइक सवार 3 लडक़े पीछे से आए और सोनु के सामने खड़े हो गए।बाइक सवार बदमाशों में से एक ने सोनु का हाथ पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने गर्दन और तीसरे ने कोई नुकीली चीज उसके कमर में गला दी। इसके बाद वो सोनु की जेब से 10 हजार रूपए नगद और 2 मोबाइल फोन निकाल फरार हो गए। इसके बाद पीडि़त ने जैसे-तैसे करके पुलिस को अपने साथ हुई वारदात की सूचना दी।
Copyright @ 2019.