राष्ट्रीय (06/06/2015) 
जीटीबी परिसर में महिला की पिटाई
-- महिला के साथ महिला के मानसिक रूप से बीमार बेटे की भी की गई डंडों से पिटाई 
नई दिल्ली। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में कुछ लोग एक महिला को पीटते रहे और वहां मौजूद लोग मूक बनकर सारा माजरा देखते रहे। महिला मदद के लिए चीखती-चिलाती रहीं लकिन कोई हाथ उसकी मदद के लिए आगे नही बढ़ा, जब महिला निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ी, तब महिला की पिटाई बंद हुई। सुचना के बाद मौके पर पहुंची जीटीबी थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ 107/51 की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पुष्पा के पति ईश्वर दयाल की गुरु तेग बहादुर अस्पताल में फ़ास्ट फ़ूड और जूस की दूकान है, महिला इंदरप्रस्थ आवास योजना, गाजियाबाद में अपन परिवार के साथ रहती है वीरवार को वह अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे आकाश (14) को इलाज के बाद इहबास अस्पताल से लेकर दूकान पर पहुंची थी। महिला के पति की दूकान के पास ही शैलेश नाम के एक शख्स की भी फ़ास्ट फ़ूड की दुकान है। जब महिला अपने पति की दूकान पर पहुंची थी तभी कूड़े को लेकर शैलेश के यहां काम करने वाले पवन और जीतू की महिला से झगड़ा करने लगे, जब महिला ने उनसे तमीज से बोलने की बात कहीं तो दोनों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिस वजह से महिला के कपडे भी अस्त-व्यस्त हो गए, मारपीट की आवाज सुनकर महिला का बेटा महिला के पास पहुंचा, तब पवन और जीतू ने उसकी भी डंडो से पिटाई की। इस मारपीट में महिला के आंख, पैर, पसलियों और आकाश के बाये हाथ में चोट आई है। महिला के सुचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन और जीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है। 

-- जहां दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा की दुहाई देते नही थकते, वही इस तरह की घटना इनकी पोल खोलती नजर आती है। खुलेआम इस तरह महिला की पिटाई अपने पीछे महिला सुरक्षा को लेकर एक सवालिया निशान छोड़ जाती है। 
Copyright @ 2019.